साइबर ठग लोगों को लोगों के बैंक अकाउंट से रुपये निकालने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ग्वालियर में ऐसी एक घटना सामने आई, जिसमें प्रापर्टी डीलर को म …और पढ़ें

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। ई-चालान के नाम पर साइबर ठगी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। अब मुरार के रहने वाले प्रापर्टी डील के साथ 9.42 लाख रुपए की ठगी हुई है। प्रापर्टी डीलर के वाट्स एप पर ई-चालान के नाम से एपीके फाइल आई। इसे उन्होंने पीडीएफ समझकर डाउनलोड कर लिया। इसके बाद उनका मोबाइल करीब आठ मिनट के लिए बंद हो गया। फिर मोबाइल चालू हो गया। शातिर हैकर ने मोबाइल का सारा एक्सेस ले लिया।
फिर मोबाइल हैक होने के 20 दिन बाद खाते से रुपए निकाल लिए। तीन बार में नौ लाख 42 हजार 182 रुपए की ठगी उनके साथ हुई है। इस मामले में उन्होंने साइबर हेल्पलाइन शिकायत की। जिसके बाद ई-जीरो एफआइआर दर्ज की गई है। मुरार थाने में एफआइआर दर्ज हुई है।
मुरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ागांव क्षेत्र में रहने वाले विजय पुत्र लक्ष्मीनारायण यादव प्रापर्टी कारोबारी हैं। वह व्यापार में पैसों के लेनदेन के लिए पत्नी के बैंक खाते का इस्तेमाल करते हैं। पत्नी के बैंक खाते में मोबाइल नंबर विजय का ही लिंक है। 25 दिसंबर को ई-चालान नाम से एपीके फाइल आई। उन्होंने इसे डाउनलोड कर लिया। फिर 16 जनवरी को उनका मोबाइल दोबारा बंद हुआ और पांच मिनट में ही तीन बार में नौ लाख 42 हजार 182 रुपए निकल गए। फिर उन्होंने साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत की।
- पहली बार- 4.49 लाख रुपए
- दूसरी बार- तीन लाख 45 हजार 522 रुपए
- तीसरी बार- एक लाख 50 हजार 660 रुपए
ई-चालान की फाइल नहीं आती, सिर्फ एसएमएस आता है- सावनधान रहें
स्मार्ट सिटी के आइटीएमएस द्वारा जो ई-चालान किए जाते हैं, उनकी सूचना एसएमएस के माध्यम से भेजी जाती है। साथ ही वहां से फोन भी आता है। कभी भी एपीके फाइल नहीं भेजी जाती। इसलिए सावधान रहने की आवश्यकता है। यह तरीका अपनाकर ठग अब सबसे ज्यादा ठगी कर रहे हैं।
